आज 9 मई की देश और दुनिया की सारी खबर एक ही रिपोर्ट में

आज की देश और दुनिया की सारी खबर एक ही रिपोर्ट में Samachariduniya देश: घर पहुंचने की आस में 40 किलोमीटर पैदल चलने के बाद पटली पर सोए,मालगाड़ी गुजरी...16 की मौत औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसे में 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। देश को झकझोरकर रख देने वाला यह हादसा शुक्रवार सुबह 5:15 बजे परभणी-मनमाड सेक्शन के बदनापुर व करमाड स्टेशन के बीच हुआ। हादसे के वक्त सभी मजदूर रात में तकरीबन 40 किमी चलने के बाद थककर सटाना शिवार इलाके में पटरी पर ही सो गए और गहरी नींद में थे। मजदूरों पर से जालना से आ रही एक मालगाड़ी गुजर गई। सौभाग्य से चार मजदूरों की जान बच गई, जो पटरी से कुछ दूरी पर सो रहे थे। अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश जाने के लिए जालना से ये मजदूर औरंगाबाद के भुसावल जा रहे थे। रेल मंत्रालय के मुताबिक, जालना की एसआरजे स्टील फैक्टरी में काम करने वाले इन मजदूरों को ट्रैक पर सोते हुए मालगाड़ी के लोको पायलट ने देख लिया था। उसने ट्रेन रोकने की कोशिश की, हॉर्न भी बजाया मगर तब तक हादसा हो गया। मामले की जांच के आदेश दे दिए ...