जम्मू - कश्मीर: सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद, हंदवाड़ा में फिर आतंकी हमला
48 घंटे में हंदवाड़ा
में दूसरी वारदात !
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में पांच जवानों की शहादत के 48 में ही आतंकियों ने सोमवार को फिर हमला किया। घात लगाकर किए हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के तीन जवान बिहार के संतोष कुमार मिश्रा,यूपी के गाजीपुर निवासी अशिवनी कुमार यादव वा तमिलनाडु के चंद्रशिखर शहीद हो गए,जबकि चार जवान घायल है।इस दौरान एक स्थानीय नागरिक भी मारा गया। जबकि, आतंकी मौके से भाग निकले।बताया जा रहा है , कार में सवार आतंकियों ने कुपवाडा के क्रांलगुंड इलाके में स्थित वंगाम-काजियाबाद में टीम पर सोमवार शाम पौने छह बजे अचानक
अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू करदी।इससे सात जवान घायल हो गए। अस्पताल में तीन जवानों ने दम तोड़ दिया।कश्मीर में अपने जमा रहे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट(टीआएफ)ने इसकी जिममेदारी ली है।
____________________________________________
English translation:
Handwara in 48 hours
Second incident in
Srinagar. The terrorists attacked again on Monday in 48 of the martyrdom of five soldiers in Handwara of Jammu and Kashmir. In the ambush, three Central Reserve Police Force (CRPF) soldiers were killed in Santosh Kumar Mishra of Bihar, Ashiwani Kumar Yadav of Ghazipur in UP and Chandrashikhar of Tamil Nadu, while four jawans were injured, during which a local civilian was also killed. . While, the terrorists escaped from the spot.
Indiscriminate fire started firing. It injured seven soldiers. Three jawans died in the hospital. The Pakistan-based terrorist organization The Registration Front (TIF), which is in Kashmir, took responsibility for it.
Comments