देश और दुनिया की तमाम खबर एक ही रिपोर्ट में
देश और दुनिया के पूरे दिन का समाचार देखिए एक ही रिपोर्ट में ही। Samachariduniya
देश:
महाराष्ट्र गुजरात में कोरोना से मृत्यु दर बढ़ी
3561 नए मरीज मिले और 89 की मौत... बंगाल में संक्रमण के मुकाबले मौत की संख्या ज्यादा
नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे के दौरान 3561 नए मरीज मिले हैं। इसके चलते बृहस्पतिवार को संक्रमित का कुल आंकड़ा बढ़कर 53000 के करीब पहुंच गया। इसके अलावा इस जानलेवा महामारी से 89 मरीजों की मौत हुई है।संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और गुजरात में मृत्यु दर का लगातार तेज होना चिंता का सबब बन रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 52952 हो चुकी है, जबकि 1783 की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में पिछले 3 दिन से हर 24 घंटे में औसतन 30 बहुत दर्ज हो रही है, जबकि गुजरात में पिछले 6 दिन से हर 24 घंटे में 20 लोग मर रहे हैं। पश्चिम बंगाल को लेकर भी विशेषज्ञों ने चिंता जताई है,जहां कुल 1456 मामलों के सापेक्ष देश की सबसे ज्यादा मौत की दर की गई है। यहां 3.37 फ़ीसदी के राष्ट्रीय औसत के मुकाबले 9.89 फीसदी की मृत्यु दर है।दिल्ली में संक्रमण की दर तेज होने के बावजूद यू दर में स्थिरता की गई हैं।
ज्यादा मृत्यु दर वाले राज्य
राज्य : केस :मौत। : मृत्यु दर
प. बंगाल। : 1456 :144 :9.89%
मेघालय। :12 :1 :8.33%
गुजरात। :6625 :396 :5.98%
मध्य प्रदेश :3138 :185 :5.90%
हिमाचल। :45 :2 :4.44%
कर्नाटक। :693 :29 :4.18%
महाराष्ट्र। :16758 :651 :3.88%
_______________________________________
सैन्य इंजीनियरिंग सेवा के 9304 ख़त्म किए गए
नई दिल्ली। सेना में सुधार प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए सैन्य इंजीनियरिंग सेवा के 9304 पद खत्म किए गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को शकतकर समिति की सिफारिश पर मोहर लगा दी।
रक्षा मंत्री के अनुसार, इस सिफारिश का मकसद सैनी इंजीनियरिंग सेवा को प्रभावी बनाना है, जो मौजूदा परिदृश्य में जटिल मुद्दों को कुशल व लागत प्रभावी तरीके से संभाल सके। समिति ने इस सेवा का पुनर्गठन करने की सिफारिश की थी, जिससे इंजीनियरिंग सेवा का आशिक काम विभाग के नियोजित कर्मचारियों द्वारा किया जाए और अन्य काम आउटसोर्स किया जाए।
बीएसएफ के 2 जवानों की मौत
सैनिक बलों मैं अब 500 मरीज।
नई दिल्ली। संक्रमण से सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के 2 जवानों की मौत हो गई है। इस बल में कोविड 19 से या पहली मौत है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 41 नए मामले सामने आए हैं।
ढाई लाख जवानों और अधिकारियों वाले बीएसएफ में अब संक्रमितों की संख्या 193 हो गई है। वही, 2 जवान ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीआरपीएफ में करोना मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 500 हो गई है। कोराना वायरस से सैनिक बलों में या दूसरी मौत है।
___________________________________
भयावह मंजर.... विशाखापट्टनम में रासायनिक संयंत्र से जहरीली गैस का रिसाव, 11 लोगों की मौत और 800 अस्पताल में भर्ती
विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को प्लास्टिक फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई। विशाखापट्टनम से करीब 30 किमी दूर आरआर वेकट गांव में स्थित दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी पॉलीमर्स के संयंत्र में बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात 2.30 बजे के आसपास जहरीली गैस स्टाइरीन का रिसाव हुआ।
भोपाल गैस त्रासदी के करीब 36 साल बाद हुए इस हादसे में 2 बच्चे भी मारे गए हैं। 25 लोग वेंटिलेटर पर हैं, इनमें 15 बच्चों की हालत नाजुक है।दो बच्चों की मौत अफरातफरी के बीच गांव से भागते वक्त बोरवेल में गिरने से हो गई। दम घुटने और बेहोशी की शिकायत पर 800 से ज्यादा को भर्ती कराया गया है। राष्ट्रीय आपदा बचाव बल एनडीआरएफ गांव से तकरीबन 15 सौ लोगों को सुरक्षित निकाला। इनमें से ज्यादातर को बेसुध हालत में दरवाजा तोड़कर घर से बाहर निकाला गया। सुबह करीब 5:00 बज के तीस बजे तक जब हालात काबू में आए तब तक यह जहरीली गैस स्टाइरीन चार किलोमटर के दायरे में पाच गावो और 20 कालोनियों तक फैल गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसा गैस के लिए वाल्व नियंत्रण को ठीक से नहीं संभाले जाने की वजह से हुआ।इस दौरान 5000 टन के दो टैंक से जहरीली गैस लिक हुई।
प्रधानमंत्री ने कहा - सभी सुरक्षित रहे,यही चाहता हूं ।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया,सभी के सुरक्षित रहने की कामना करता हूं। एनडीएमए की बैठकभी बुलाई। आंध्र के सीएम से बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
___________________________________
दम घुटा...जो जहां था,वही गिर बढ़ा लोगो को दरवाजे तोड़कर निकाला
विशाखापट्टनम।घुटन महसूस होते ही लोग बाहर आ गए।चारो ओर अफरातफरी का माहौल मचा तो लोग दहशत में आ गए की कहीं कोराना हवा में तो नहीं फैल गया।बाहर मौजूद लोग अनान फानन में घरों में घुस गए। दरवाजा खिड़की तक बन्द कर ली।घुटन बढ़ी तो लोग फिर सड़क पर आ गए। थोड़ी देर में सड़कों पर लोग तरापने लगे...सभी तरफ खोफ़ का अलाम था।जो जहा खड़ा,वही गिर पड़ा।लोग सांस तक नहीं ले पा रहे थे।
_______________________________________
राम मंदिर निर्माण की तैयारी शुरू जल्द तय होगी भूमि पूजन की तिथि
आयोध्या। लॉक डाउन में निर्माण कार्य को मिली छूट से श्रीरामजन्मभूमी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की तैयारी तेज कर दी है। सुरक्षा और दर्शन के लिए ग्रह ग्रह के आसपस लगाई गई लोहे की घेराबंदी वा जाली समेट सीआरपीएफ के कैंप हटाने का कार्य बृहस्पतिवार से शुरू हो गया है। इसी के साथ भूमि के समतलीकरण के लार्स एंड ट्राबो के इंजीनियरों की टीम लगा दी गई है। यहां कैंप कर रहे ट्रस्ट के महासचिव चपत राय और पदेन ट्रस्टी जिलाअधिकारी अनुज कुमार झा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को बुलाने से पहले मुकम्मल तैयारी का खाका बन गया है।
लॉकडाउन तीसरे चरण ने निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर मिली छूट से ट्रस्ट प्रशासन उत्साहित है। डीएम अनुज कुमार जा की ओर से मंदिर के नक्शे के मुताबिक गर्भ ग्रह के चारों और लगाई गई लोहे की पाइप की घेराबंदी, लोहे की जाली, स्थाई सुरक्षा कर्मियों के कैंप को हटाकर समतल कराने का कार्य जोरों पर है। ट्रस्ट के महासचिव चपत राय कहते है कि अब तेजी से राम मंदिर निर्माण की कार्य योजना पर आगे बढ़ने का वक्त है। राम मंदिर लार्स एंड टर्बो नो प्रॉफिट नो लार्स पर बनाएगी,इसके मालिक स्व.अशोक सिहल बहुत पहले ही कार्य करने के लिए सहमति ले चुके है।
अध्यापक भर्ती 1 हफ्ते में हो पूरी: योगी
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में प्रदेश सरकार सर्वोच्च न्यायालय में केविएट दायर करेगी। वहीं, सीएम योगी ने बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय के निर्णय के तहत 1 सप्ताह में 69000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कहा की अदालत के निर्णय से शिक्षकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है। हाई कोर्ट के निर्णय से या अभी स्पष्ट हुआ है। की राज सरकार का पक्ष और रणनीति सही थी। कुछ शिक्षामत्रों ने भर्ती परीक्षा में निर्धारित कट ऑफ (सामान्य के लिए 65 प्रतिशत, एससी एसटी और ओबीसी के लिए 60 प्रतिशत)के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट की खंडपीठ ने बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित कट ऑफ को सही ठहराया है।
विदेश:
कोरोना पर शोध कर रहे चीनी प्रोफेसर ली कि अमेरिका में हत्या
आमेरिका में कोरोनावायरस पर शोध कर रहे चीनी प्रोफेसर बिग ली (37)की गोली मारकर हत्या कर दी गई।जिसके बाद लोग इसे सेट छिपाने के लिए की गई अमेरिका की साजिश बता रहे हैं। दरअसल, प्रोफेसर वायरस के सेलुलर तंत्र का पता लगाने के बाद करीब आ गए थे , जो इस संक्रमण के इलाज में बहुत मददगार है। ली के शरीर पर गोलियों के कई गांव थे। बिग
शनिवार को अपने घर में मृत मिले थे।वही,प्रोफेसर के घर के पास ही एक कार में व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस का मानना है, प्रोफेसर की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली होगी। गोली मारने वाले संदिग्ध की पहचान 46 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर हाउ गु के रूप में हुई है।जांचकर्ता फिलहाल हत्या की रिसर्च से जुड़े होने के सबूत नहीं होने का दावा कर रहे हैं। बिग ली यूनिवर्सिटी ऑफ पीटर्सबर् के स्कूल ऑफ मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर थे।
चीन: घटा खतरा पर सतर्क रहें
बीजिंग। राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने देश में कोरोनावायरस बीमारी के मामले की घटने पर लोगों को आग्रह किया है। चीन ने बृहस्पतिवार को सभी क्षेत्रों में कोविद 19 जोखिम के स्तर को कम कर दिया, जिससे इसकी सफल स्थिति के संकेत मिले हैं।बृहस्पतिवार को कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण के लिए केंद्रीय मार्गदर्शक समूह की बैठक को संबोधित करते हुए, शी ने कहा कविड 19 संकट पर लंबे समय तक अभूतपूर्व बाहरी चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए।
Comments