लॉकडाउन 3.0:खुल गई शराब की दुकानें,सुबह से ही लग गई थी लाइन

दिल्ली,
   पिछले 40 दिन से देश में लॉकडाउन है। लोग अपने-अपने घरों में बंद है। ताकि कॉरोना को फैलने से रोका जा सके। लेकिन आज लॉकडाउन 3.0 की शुरुवात के साथ शराब की दुकानों को खोले जाने के फैसले ने 40 दिन से घर में बैठे लोगों को चिंता में डाल दिया हैकहीं शराब के चक्कर में उनकी 40 दिन की मेहनत में पानी तो नहीं फिर जाएगा। देश की राजधानी दिल्ली में ही कई जगह पर आज हालात ऐसे हो गए थे के कुछ जगह शराब की दुकान खोलने के कुछ देर में ही बन्द कर दिया गया । क्योंकि ना तो किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही हालात देखकर लग रहा था के दिल्ली के सारे जिले रेड जोन में आते हैं यहां लोगों को कोरोना से बचने के लिए घरों में बंद रहने की जरूरत नहीं हुई है।
और सिर्फ दिल्ली में ही ऐसा नहीं था। देश के अलग-अलग राज्यों में तमाम शहरों की हालत ऐसी ही थी। शराब खरीदने के लिए लगी लंबी लंबी लाइनें 40 दिन 
से घर में बैठे लोगों को जैसे मुंह चिढ़ा रही थी। के अब रोक के दिखाओ कारोना। कुछ जगह दुकानों के बाहर सोशल दिस्टिंसिंग का पालन कराने के लिए गोले बनाया जरूर गए थे लेकिन अगर दो दो तीन तीन  किलोमीटर लंबी लाइन लगी हो तू गोले कितनी दूर तक बन पाएंगे।

कुछ जगह तो पुलिस को लाठी चार्ज भी करनी पड़ी।





अब सवाल यह है कि अगर लॉकडॉउन जारी है तो शराब की दुकान खोलने की ऐसी कौन सी मजबूरी सरकार के सामने है। क्या सिर्फ शराब बेचकर ही देश की अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सकता है।    

पिए गा  इंडिया क्या तभी जिएगा इंडिया।


Comments

Popular posts from this blog

आज 9 मई की देश और दुनिया की सारी खबर एक ही रिपोर्ट में

देश और दुनिया की तमाम खबर एक ही रिपोर्ट में

What is Eid-ul-fitr,why Eid is celebrated, meaning of Eid