लॉकडाउन से काम बंद होने और पैसे फसने से परेशान कारोबारी ने फासी लगाकर दी जान।

वापस आ गया तानाशाह किम जोंग उन. दुनिया में मची हलचल!
नैनी। लॉकडाउन की वजह से लोगों का धैर्य 
अब जवाब देने लगा है । क्षेत्र के चर्चित कारोबारी के बेटे ने बीटी रात घर में दुपट्टे के फंदे में फांसी लगाकर खुद खुशी कर ली । घरवालों का कहना है कि लॉकडाउन
में व्यापार ठप होने और मार्केट में फसा पैसा वापस ना मिलने की वजह से वह डिप्रेशन में चल रहा था। इसको लेकर घर में झगड़ा भी होता था। उसकी इस कदर से परिवार में मातम छाया हुआ है।
  नैनी क्षेत्र  चकदोदी निवासी देवराज केशरी क्षेत्र के बड़े कारोबारी हैं। और कुंती मैंने मेवा लाल बघिया चौराहे के समीप स्थित एक बड़ी बिल्डिंग है,जिसमे हार्डवेयर एवं फर्नीचर का शोरूम है।उसी बिल्डिंग में दो बैंको समेट अन्य कारोबारियों के आफिस भी है। देसी रात की फिल्में दो शादियां की हैं। दोनों पत्नियों से दो दो बेटे हैं।पहली पत्नी अपने बेटों के साथ  विहार कॉलोनी पीडीए नैनी में रहती है और दूसरी पत्नी का परिवार क्षेत्र के 2 दिन मोहल्ले में बने मकान में रहता है। दूसरी पत्नी का छोटा बेटा गौरव कशरी (32)नैनी के दाऊद नगर में हार्डवेयर का कारोबार देखता था। बेटे की शादी पूर्णिमा केशरी से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी लाली (5) वर्ष की और बेटा वंश(3)साल का है।शनिवार रात पत्नी पूर्णिमा खाना लेकर कमरे में पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। शीशे की खिड़की से पूर्णिमा ने झाककर देखा तो  गौरव फंदे पर लटक रहा था। जिसे देखकर पूर्णिमा के होश उड़ गए। उसने घर वाले को बताया। आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने पुलिस की मदद से दरवाजे पर लगा शीशा तोड़कर कुंडी खोला। उसके बाद गोरखपुर फंदे से नीचे उतारा। उस वक्त गौरव की सांसे चल रही थी। पुलिस ने परिवार की मदद से उसेेे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारीजेल रोड दिवाकर सिंह ने बताया कि गौरव के पिता देश की देशराज न तहरीर दी है।जिसमें उन्होंने बताया कि लॉकडाउन से  पहले मार्केट में काफी रुपए बांट दिए थे। धंधा भी बंद था, जिससे वह डिप्रेशन में चल रहा था।

Comments

Popular posts from this blog

आज 9 मई की देश और दुनिया की सारी खबर एक ही रिपोर्ट में

देश और दुनिया की तमाम खबर एक ही रिपोर्ट में

What is Eid-ul-fitr,why Eid is celebrated, meaning of Eid