Breaking news: मौसम विभाग के अनुसार 5 मई तक यूपी में भारी बारिश के आसार||

लखनऊ,
मई की शुरुआत के बावजूद यूपी में भीषण गर्मी का दौर अभी दूर है। प्रदेश में दिन रात का तापमान अभी सामान्य से कम बना हुआ है। अब फिर से उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज़ बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने यूपी के अधिकांश ज़िलों में 5 मई तक भारी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने लोगों से घरों पर ही सुरक्षित रहने के लिए अपील की है।

4 और 5 मई को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में तेज आंधी बारिश के आसार हैं। इससे पहले भी छुटपुट बारिश का सिलसिला चलेगा।इससे दिन रात के तापमान में व्यापक गिरावट होगी। ख़ासकर 5 मई को यूपी का तापमान अधिकतम 33° न्यूतम 22° रहेगा।! तथा 80 परसेंट बारिश होने की संभावना रहेगी!

Comments

Popular posts from this blog

आज 9 मई की देश और दुनिया की सारी खबर एक ही रिपोर्ट में

देश और दुनिया की तमाम खबर एक ही रिपोर्ट में

What is Eid-ul-fitr,why Eid is celebrated, meaning of Eid