Breaking news: वापस आ गया तानाशाह किम जोंग उन..

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन पिछले कई दिनों से सामाजिक कार्यक्रम से गायब थे।जिसके बाद से तमाम अफवाएं उड़ने लगी और अब तमाम अटकलों झुठलाते हुए लगभग तीन सप्ताह के बाद किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए। उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज़ एजेंसी केसीएन ने कहा है कि किम एक खाद बनाने वाली फैक्ट्री मैं पहुंचे और फीता काटा।
12 अप्रैल को अख्री बार दिखे
इससे पहले किंग जॉन उन  को आखरी बार 12 अप्रैल को एक कार्यक्रम मैं देखा गया था। इस कार्यक्रम में वह एक फाइटर जेट के उड़ान का जायजा ले रहे थे। मगर इसके बाद उनको कहीं ना देखे जाने पर कई तरह के अटकले लगाने लगे। पिछली 20 दिनों में किम जोंग उन को लेकर खबर मीडिया में आई उनकी सेहत को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही थी। उनके गंभीर रूप से बीमार होने के दावे किए जा रहे थे। 



अंतरराष्ट्रीय मीडिया में कई तरह के दावे
 अमेरिका की एक न्यूज़ एजेंसी सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि किम जोंग उन की हालत काफी बुरी है, उसने एक सर्जरी करवाई है जिसके बाद हालत बिगड़ गई है. किम जोंग उन के ब्रेन डेड होने के भी कयास लगाए गए थे.



सीएनएन ने ये दाफा व्हाइट हाउस के किसी अधिकारी के हवाले से किया था और ये भी कहा था कि किम जोंग उन बहोट ज़्यादा स्मोकिंग करते है,उन्हें मोटापे की भी बीमारी है. कहा जा रहा था कि किम जोंग उन का अयान संग कस्बे में इलाज चल रहा है । इसके अलावा उत्तर कोरिया से यही सोचना का आना भी मुश्किल है. नाकी किसी अधिकारी ने इसे लेकर कोई बयान दिया है ऐसे में किम जोंग उन को लेकर अफवाहों का बाजार और गर्म होता गया.

15 अप्रैल को किम की नामौजूदगी.
15 अप्रैल का दिन नॉर्थ कोरिया मेंका अहम माना जाता है और यह दिन राष्ट्रीय छुट्टी का दिन है। इस दिन किम के दादा की सालग्रिह का मौका होता है। इतने बड़े अवसर पर किम जोन उन का सामने नहीं आने पर विशेषज्ञों को यह भरोसा नहीं हो रहा था कि वह अपने दादा के जन्मदिन पर होने वाले उत्सव से क्यों लापता है.
इससे पहले अगर ऐसे मौकों पर उत्तर कोरियाई शासक नहीं दिखाई दिए थे तो माना जाता था कि कुछ बढ़ा हुआ है। यही कारण है कि उनको लेकर उड़ रही कई प्रकार की अफवाओ
 को बल मिला.

किम को देख गदगद हुई जनता 
किंग जॉन उन  लगभग 3 सप्ताह के बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई दिए गए। उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज़ एजेंसी केगी एन ने कहा कि किम एक खाद बनाने वाली फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह मे पहुंचे और वहां मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

आज 9 मई की देश और दुनिया की सारी खबर एक ही रिपोर्ट में

देश और दुनिया की तमाम खबर एक ही रिपोर्ट में

What is Eid-ul-fitr,why Eid is celebrated, meaning of Eid